Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कोटेदारों ने चार सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी डा० सी.एल. सोनकर को सौंपा


(मऊ)तहसील क्षेत्र के कोटेदारों ने सोमवार को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर एक चार सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी डा० सी.एल. सोनकर को सौंपा। सौंपे गए मांग पत्र में मांग की गई कि माह मई 2021 के नियमित चालान में भाड़ा व पल्लेदारी का पैसा डोर स्टेप डिलीवरी के लिये जमा किया गया था। लेकिन डोर स्टेप डिलीवरी बन्द हो जाने के कारण कोटेदारों को हाट केंद्र घोसी से पुनः भाड़ा व पल्लेदारी नकद लगाकर खाद्यान्न लेना पड़ा था। पिछले वित्तीय वर्ष की तरह आगामी जून माह की रेगुलर चालान में भाड़ा व पल्लेदारी घट कर आना चाहिए। पीएमजीकेवाई योजना के तहत माह मई व जून के बटे हुए निःशुल्क राशन का भाड़ा, पल्लेदारी व कमीशन जून के रेगुलर चालान में घट कर आना चाहिए। पिछले वर्ष यानी 2020 के मई व जून माह में अंत्योदय कार्डों पर वितरित निःशुल्क खाद्यान्न का बकाया पैसा व विपणन केन्द्र घोसी पर कोटेदारों द्वारा जमा किये गए खाली जूट के बोरों के पैसे का भुगतान शीघ किया जाए और कोटेदारों को कोरोना योद्धा की तरह सम्मान दिया जाए।
      ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से देवेंद्र कुमार, दूरुल हसन, सुरेश, फूलमती देवी, संतोष कुमार, रमेश चंद, रामनरेश पटेल, स्वामीनाथ गुप्ता, श्रीराम सोनकर, राम प्रसाद, संतरा सिंह, अरुण कुमार राय, उपेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh