Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कोटेदार द्वारा हर यूनिट पर राशन की कटौती ,खुलेआम भ्रष्टाचार

महराजगंज आजमगढ़ - सरकारी राशन वितरण केंद्र पर कम राशन तौलने का चल रहा गोरख धंधा, मीडिया पहुँचने की खबर से दुकान बंद कर भागे कर्मचारी बतादें कि,जहाँ कोरोना काल मे गरीबों के खाने की किल्लत को दूर करने के लिए सरकारें अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन देकर उनकी कुछ मुस्किलें कम करने मे लगी हुई है, तो वहीँ भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी गरीबों के पेड़ पर पाँव रखकर अपनी लालच की मीमांसा को शांत करने के लिए भ्रष्टाचार एवं अफसरगिरी का सहारा लेकर गरीबों का हक़ मारने व सरकारों को बदनाम करने का काम कर रहे है |मामला महराजगंज ब्लाक के रघुनाथ पुर के सरकारी दुकान का है | जहाँ कार्ड धारकों से पुरे पैसे लेने के बाद भी पूरा राशन नहीं मिल रहा है | लाभार्थियों ने बताया कि राशन देने के नाम पर यहाँ बहुत दिनों से घटतौली का गोरख धंधा चल रहा है और पूछने पर कर्मचारिओं द्वारा डांट कर कह दिया जाता है कि इतना ही आता है | उनका यह भी कहना है कि एक यूनिट के पीछे 1से 2 किलो तक राशन काम दिया जाता है | इससे ऊब कर ज़ब लाभार्थियों ने घट तौली की खबर मीडिया को दी तो मीडिया के पहुँचने की खबर से ही सरकारी दुकान बंद कर कर्मचारी भाग गये | इसपर ज़ब पत्रकारों ने सम्बंधित अधिकारी विजय साहनी (सप्लाई इंसपेक्टर )से बात करने की बार बार कोशिस की तो उनका फ़ोन बंद आया या फिर पहुँच से बाहर बताया |


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh