Latest News / ताज़ातरीन खबरें

देवगाँव व लालगंज की ख़राब सड़कों को लेकर व्यापारियों में फूटा गुस्सा आक्रोशित लोगों ने चकियाभगवानपुर तिराहे के समीप आधा घंटे किया चक्का जाम



लालगंज आज़मगढ़ । आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर लालगंज बाईपास मार्ग से मसीरपुर तक , देवगांव बाजार से बुढऊ बाबा मन्दिर तक व गोसाई की बाजार की सड़क लगभग छः माह से गङ्ढा होने पर व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा और मंगलवार को आक्रोशित दर्जनों व्यापारियों ने मिर्जापुर प्रधान प्रतिनिधि अशोक प्रजापति के नेतृत्व में चकिया भगवानपुर तिराहे पर चक्का जाम कर दिया जो करीब 11.45 से शूरू हुआ और पुलिस से वार्ता के बाद 12.15 पर समाप्त हुआ । चक्का जाम के चलते दोनो तरफ़ गाड़ियों का लम्बी लाइन लगने लगी। जाम की खबर लगते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। आनन फ़ानन में मौक़े पर पहुँचे चौकी इंचार्ज अनिल सिंह ने लोगों को समझा बुझा कर किसी प्रकार चक्का जाम को समाप्त कराया। तत्पश्चात व्यापारियों ने एक ज्ञापन एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव को सौंप कर मार्ग को अतिशीघ्र बनवाए जाने की मांग की। इस अवसर पर एसडीएम ने सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर अतिशीघ्र सड़कों को बनवाए जाने का आश्वासन दिया। देखना है कि अब भी सड़के गड्ढा मूक्त हो पाती या नहीं। बरसात से पूर्व यदि सड़कों को गङ्ढा मूक्त नहीं किया गया तो स्थिति और भयावह हो जाएगी। इस अवसर अशोक प्रजापति के साथ
विजय जायसवाल , चंदन सेठ , उमेश गुप्ता , रूपचंद , अनिल चौहान , जय हिंद गुप्ता , सिंटू राजभर , अनिल गुप्ता , मुकेश सहित व्यापारी गण उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh