Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मऊ के आठ और गाँवों में कवि कुमार विश्‍वास ने खोले आठ और कोविड केयर केंद्र


मऊ के आठ और गाँवों में कवि कुमार विश्‍वास ने खोले आठ और कोविड केयर केंद्र,कवि देवकान्त पाण्डेय,राजभाषा अधिकारी, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण तथा कुमार विश्वास टीम के मऊ जिले के कार्डिनेटर की पहल रंग लाई ।

प्रख्यात कवि कुमार विश्वास द्वारा कोविड काल में गाँवों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए चलाई जा रही देश व्यापी मुहिम "गाँव बचाओ" के अंतर्गत शनिवार को मऊ जनपद के 8 गांवों इटौरा चौबेपुर, सलेमपुर, भातकोल, सलाहाबाद, भाटपारा, भदीड़, पलिया और इटैली में विश्वास कोविड केयर केंद्र खोले गए । विदित हो इसके पहले 30 मई को भी मऊ के पाँच गाँवों में ये केंद्र खोले गए थे । कवि कुमार विश्वास की टीम से जुड़े सदस्य और मऊ में इस अभियान के कार्डिनेटर मुहम्मदाबाद गोहना तहसील स्थित देवकली देवलास गांव के निवासी कवि एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में राजभाषा अधिकारी देव कान्त पाण्डेय ने जानकारी दी कि इन केंद्रों के लिए कवि कुमार विश्वास द्वारा कोविड केयर किट भेजी गई है जिसे जरूरतमन्द लोगों को वितरित किया गया। इस किट में आवश्यक दवाइयाँ, मास्क, सैनीटाइजर, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर आदि मौजूद है साथ ही निशुल्क परामर्श हेतु ऑनलाइन डाक्टर की व्यवस्था भी की गई है। शनिवार को इन आठों केंद्रों का उदघाटन किया गया । इटैली सेन्टर का उदघाटन जिला पंचायत सदस्य बबलू यादव ने किया और ग्राम प्रधान विवेक कुमार सोनू, बीडीसी सदस्य धनञ्जय कुमार, सेण्टर इंचार्ज अभिनव कुमार पाण्डेय, सुशील कुमार पाण्डेय, अभिनव भारत फाउंडेशन ट्रस्ट, सुभाष पाण्डेय, टिंकू सिंह, धनञ्जय पाण्डेय, नीरज त्रिपाठी, दिवाकर सिंह आदि उपस्थित रहे। भाटपारा गाँव के केंद्र का उदघाटन समाजसेवी हरिशंकर पाण्डेय ने किया और कार्डिनेटर सतीश पाण्डेय सहित जितेंद्र गोंड,चंदा गोंड, शिवम पांडेय ,सुनीता देवी, चिकित्सक डॉ कमलेश कुमार उपस्थित रहे । भातकोल केंद्र का उदघाटन आशुतोष शर्मा (तूफानी) ने किया और कार्डिनेटर राजीव शर्मा सहित चिकित्सक: डॉ. श्री निवास चौहान, डॉ. भगवान जयकृष्ण चौधरी व धर्मेन्द्र कुमार,
रणवीर विश्वकर्मा, सिंटू साहनी उपस्थित रहे। पलिया केंद्र का उदघाटन श्री जगदीश पाण्डेय द्वारा किया गया एवं अजय कुमार सिंह उर्फ राजू
कोऑर्डिनेटर राजीव पाण्डेय सहित सहयोगी कार्यकर्ता अभिषेक पाण्डेय, संदीप सिंह, गुड्डू, मिंटू, संजय, वनीता, नीतू, शीला उपस्थित रहे। इटौरा चौबेपुर का उदघाटन ग्राम प्रधान अजय जयसवाल ने किया और संतोष सिंह, निशिकांत पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। सलाहाबाद केंद्र का उदघाटन राम हर्ष सिंह ने किया और कार्डिनेटर सतीश सिंह सहित, ग्राम प्रधान सौरभ सिंह, राजेश सिंह, सुरेश सिंह आदि उपस्थित रहे। सलेमपुर केंद्र का उदघाटन ग्राम प्रधान राम नरेश यादव ने किया और राजेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे। भदीड़ केंद्र का उदघाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने किया और चिकित्सक डॉ. ओम प्रकाश सिंह, डॉ. अरुण उपाध्याय, सन्नी सिंह, करिया सिंह, सुनील कन्नौजिया, राजेन्द्र गोंड़ व मोती लाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे। इन समस्त गाँवों के केन्द्रों पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए जिनकी बुखार व ऑक्सीजन लेवल आदि की जांच करके उन्हें विश्वास कोविड किट प्रदान की गई ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh