Latest News / ताज़ातरीन खबरें

महिला ने चौकी इंचार्ज और स्थानीय पुलिस के खिलाफ पुलिसअधीक्षक को दिया ज्ञापन

आजमगढ़ मुबारकपुर थाना क्षेत्र स्थित पुराखिजरी आजाद नगर की रहने वाली फातमा खातून पत्नी मो0 आरिफ ने स्थानीय चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिस वालों पर घर मे घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने थाने ले जाकर महिला पुलिस से महिलाओं को बुरी तरह पिटवाया और परिवार वालों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर दिया। पीड़िता ने बताया कि 3 अप्रैल की एक घटना में मेरे द्वारा आला अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपा गया था जिसमें चौकी इंचार्ज पुरारानी कमलनयन दूबे व लल्लन यादव के विरुद्ध सीओ स्तर से जांच चल रही है। उसी मामले को लेकर चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिस वाले हमारे घर मे घुस का महिलाओं सहित परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट किये और घटना की वीडियो बनाने पर मोबाइल भी छीन ले गए। इतना ही नहीं सभी पर विभिन्न धाराओं में फर्जी मुकदमा भी लगा दिए। पीड़िता फातमा खातून ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज मंगाकर उसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh