Latest News / ताज़ातरीन खबरें

यूपी के नाम एक और कीर्तिमान, 05 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला बना देश का पहला राज्य...

लखनऊ : यूपी के नाम एक और कीर्तिमान, 05 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला बना देश का पहला राज्य।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रिप्पल टी फॉर्मूले से जहां उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में काफी हद तक काबू पाया जा चुका है वहीं कल 3.32 लाख टेस्ट के साथ यूपी 05 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला पहला राज्य बन गया दूसरे नंबर का प्रदेश सिर्फ 3.5 करोड़ टेस्ट ही कर पाया है प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1500 नए केस सामने आए जबकि कुल सक्रिय केसों की संख्या 28000 रह गई है प्रदेश का रिकवरी रेट 97.1 फीसदी पहुंच गया है पहले कहा जा रहा था कि प्रदेश में 30 लाख सक्रिय केस होंगे लेकिन 30000 से भी कम एक्टिव केस हो गए हैं।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य बताते हैं कि कोरोना की तीसरी लहर से पहले बच्चों के लिए यूपी सरकार की ओर से विशेष कदम उठाए जा रहे हैं मंगलवार से यूपी के वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उन अभिभावकों के लिए अलग व्यवस्था होगी जिनके बच्चे 12 साल से कम उम्र के हैंउन्होंने बताया कि हर जनपद में कम से कम 2 ऐसे केंद्र बनाए गए हैं जहां ऐसे लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है एसीएस हेल्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक प्रदेश में 1,51,62,374 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 35,03,949 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है कुल मिलाकर 1,86,66,323 डोज दी जा चुकी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh