Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी मऊ व पुलिस अधीक्षक ने आबकारी की दुकानों का किया निरीक्षण

मऊ। जनपद मऊ में जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, व पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ आबकारी की दुकानों का निरीक्षण किया गया। देशी शराब की दुकान नरईबांध, कर्मी चट्टी, चिरैयाकोट, खरिहानी मोड़ चिरैयाकोट एवं अग्रेजी शराब की दुकान सुल्तानीपुर का औचक निरीक्षण किया गया। देशी शराब की कतिपय दुकानों पर गन्दगी एवं प्रतिबन्धित प्लास्टिक पाए जाने पर दुकानों पर गन्दगी एवं प्लास्टिक हेतु निर्धारित जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिए गए। स्टाक के मिलान हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है। शराब की सैम्पलिंग कर जांच हेतु आबकारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अजय गौतम ज्वाईट मजिस्ट्रेट, केहरि सिंह अपर जिला मजिस्ट्रेट, जे.एन.सचान नगर मजिस्ट्रेट, जे.पी.यादव उपजिलाधिकारी सदर, संजीव कुमार तहसीलदार-सदर, पुंकेश कुमार आबकारी निरीक्षक सदर, आबकारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद गोहना, आबकारी निरीक्षक घोसी, आबकारी निरीक्षक मधुबन उपस्थित थे। श्री अमित सिंह बंसल, जिलाधिकारी, मऊ द्वारा सख्त निर्देश दिए गए है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही किया जाएगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh