Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अतरौलिया मछली मंडी में नहीं है कोरोनावायरस का कोई है भय: लापरवाही

अतरौलिया।अतरौलिया मछली मंडी में नहीं है कोरोनावायरस का कोई है भय।शासनादेश का यहां नहीं निकल रहा है कोई मतलब दोपहर 3 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुले आम बिक रही है मछलियां।कोरोनावायरस पर अंकुश लगाने के लिए शासन द्वारा तमाम गए दिशा-निर्देशों को बताया गया तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिले में कई गाइडलाइन जारी की गई है मगर उन स्पष्ट गाइडलाइन ओं के बावजूद भी अतरौलिया डाक बंगले के समीप स्थित मछली मंडी पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है।
खाने पीने की सामानों की दुकानें तो 11:00 बजे तक ही खोलने का आदेश है जिसमे मछली मंडियों भी शामिल है मगर अतरौलिया मछली मार्किट में जिलाधिकारी महोदय के आदेशों का कोई मतलब निकल रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन हो रहा है यहा खुलेआम लगभग शाम 6 बजे तक मछली मार्किट लग रही है।
ना तो इनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही दुकान खोलने व बंद होने के दिशा निर्देशों का पालन हो रहा है मंडी का भीड़ देखकर की सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कोरोना वायरस को प्रसारित करने में कितना बड़ी भूमिका निभा रहा है इस संबंध में उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर अरविंद सिंह ने कहा कि कोई भी दैनिक खाद्य पदार्थ की दुकान 11 बजे तक ही खोलने का आदेश हैं, अतरौलिया प्रभारी निरीक्षक के बात दिया गया है ऐसा होता है तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh