Latest News / ताज़ातरीन खबरें
कोविड मामले पर सीएम योगी के आज के महत्वपूर्ण दिशा निर्देश - लखनऊ
लखनऊ : सीएम ने कोविड-19 के उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए-
- प्रदेश में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों को 30 अप्रैल, 2021 तक बन्द रखा जाए, पूर्व निर्धारित परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं, इस अवधि में कोचिंग सेन्टर्स भी बन्द रहेंगे - सीएम
- सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए खुले स्थान पर 100 से अधिक तथा बन्द स्थान पर 50 से अधिक लोग एकत्र न हों - सीएम
- कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए ‘टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट’ के लक्ष्य को निरन्तर ध्यान में रखते हुए प्रभावी प्रयास किए जाएं - सीएम
- आर0टी0पी0सी0आर0 विधि से प्रतिदिन 01 लाख टेस्ट किए जाएं,सभी सरकारी तथा निजी टेस्टिंग लैब पूरी क्षमता के साथ कार्य करें - सीएम
- व्यापक काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग के निर्देश, संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए हुए कम से कम 30 से 35 लोगों को ट्रेस करते हुए इनका शत-प्रतिशत कोविड टेस्ट किया जाए - सीएम
- एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में वेन्टिलेटर्स तथा एच0एफ0एन0सी0 की उपलब्धता अवश्य रहे - सीएम
- लेवल-2 तथा लेवल-3 बेड की संख्या बढ़ाएं - सीएम
- जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी तथा प्रयागराज में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर कार्य करें - सीएम
- लखनऊ के एरा मेडिकल काॅलेज, टी0एस0 मिश्रा मेडिकल काॅलेज तथा इन्टीग्रल मेडिकल काॅलेज को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया गया, प्रत्येक कोविड हाॅस्पिटल में मरीजों के उपचार के लिए कम से कम 700 बेड की उपलब्धता अवश्य रहे - सीएम
- जिन जनपदों में प्रतिदिन कोरोना के 100 या उससे अधिक केस मिल रहे हैं अथवा जहां कुल एक्टिव केसों की संख्या 500 से अधिक है, ऐसे जनपदों में रात्रि 09 बजे से सुबह 06 बजे तक कोरोना कफ्र्यू लगाया जाए - सीएम
- सभी जनपदों में पी0पी0ई0 किट, एन-95 मास्क, पल्स आॅक्सीमीटर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर, सेनिटाइजर, एन्टीजन किट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए - सीएम
- सभी विभागों के कार्मिकों को आवश्यकतानुसार कोविड प्रबन्धन के कार्यों सेे जोड़ा जाए - सीएम
- शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता और सेनिटाइजेशन का कार्य मिशन मोड पर किया जाए - सीएम
- इन्टीगे्रटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से संचालित करंें,निगरानी समितयांे की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए इन्हें कोविड प्रबन्धन की विभिन्न गतिविधियों से जोड़ा जाए - सीएम
- सभी कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स मास्क, ग्लव्स तथा सेनिटाइजर का अनिवार्य रूप से उपयोग करें - सीएम
- रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तथा हवाई अड्डे पर कोरोना जांच का कार्य प्रभावी ढंग से जारी रखा जाए - सीएम
- कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को निरन्तर जागरूक करने के निर्देश, इस कार्य में पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक उपयोग किया जाए,सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों तथा औद्योगिक संस्थानों में कोविड हेल्प डेस्क संचालित की जाए - सीएम
- कोविड टीकाकरण का कार्य प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए,‘टीका उत्सव’ में लक्षित आयु वर्ग के अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करायी जाए - सीएम
Leave a comment