ऐतिहासिक होगा विजेथुआ महोत्सव-विवेक तिवारी
कादीपुर (सुल्तानपुर)।बिजेथुआ महोत्सव के संयोजक विवेक तिवारी ने बैठक कर कार्यक्रम की रणनीति पर किया चर्चा
कालिनेम वध स्थल पौराणिक बिजेथुआ महावीर धाम में 25 अक्टूबर से होने वाले बिजेथुआ महोत्सव कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम संयोजक विवेक तिवारी ने अपने आवास पर बैठक की। उन्होंने कहा कि मैं महोत्सव आयोजक नहीं हूं मैं कार्यक्रम संयोजक हूं। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य महाराज का आगमन होगा। जिसमें महिलाओं द्वारा कलशयात्रा और शोभायात्रा निकाली जाएगी। जगद्गुरू द्वारा हनुमान कथा 29 अक्टूबर तक दोपहर तीन बजे से शाम छः बजे तक होगा। उसके बाद नामचीन कलाकारों द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम किया जाएगा। श्री तिवारी ने बताया कि 30 अक्टूबर को भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है।
महोत्सव संयोजक विवेक तिवारी ने कहा कि महोत्सव में भीड़ मानक नहीं है, यहां भक्ति और भाव सहित आस्था मानक है। भले ही सौ लोग आएं लेकिन आस्था और भक्ति भाव से आएं। यह कार्यक्रम जन शक्ति प्रदर्शन व किसी पार्टी का आयोजन नहीं है। जहां भीड़ की आवश्यकता होती है। यह धार्मिक आयोजन है।
श्री तिवारी ने कहा कि हम सबका एक ही उद्देश्य होना चाहिए कि कार्यक्रम हम सभी का है जिसमें सबकी सहभागिता दिखनी चाहिए।
कार्यक्रम को दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रदेश के मंत्रियों के साथ साथ नामचीन कलाकारों का आगमन होगा। 25 अक्टूबर से शुरू हो रहे बिजेथुआ महोत्सव का समापन 30 अक्टूबर को दीपोत्सव व हनुमान जन्मोत्सव मना कर सम्पन्न किया जाएगा। इस अवसर पर चेयरमैन आनन्द जायसवाल, प्रमुख प्रतिनिधि श्रवण मिश्र, सर्वेश मिश्रा, महेंद्र मिश्र, रितेश दूबे, अम्बरीश मिश्र, जगदम्बा उपाध्याय, अँकित पाँडेय, विक्की वर्मा, रितेश उपाध्याय, सँदीप चौधरी, सुधाकर जी, अरूण यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Leave a comment