जिलाधिकारी के संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे फरियादी
दीदारगंज-आजमगढ़।मार्टीनगंज तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी एसपी के साथ करीब 12:00 बजे पहुंचे उससे पहले जिले के हर विभागों के अधिकारी पहुंच चुके थे|
वृद्ध चौरासी वर्षीय सूरत ने प्रार्थना पत्र करके ग्राम लेुडआवर प्रार्थना पत्र देकर के आरोप लगाया कि हमारी अपनी चक पर हमारे पड़ोसियों ने अवैध रूप से कब्जा कर मकान बना लिया है 16 महीने से तहसील का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी|
वही दुर्गावती पत्नी रामाश्रय ने निवासी का निवासी कौरा गहनी ने आरोप लगाया कि 1 अगस्त 2023 को हमने अपने गांव में ही जमीन रजिस्ट्री कराया था लेकिन आज तक जमीन पर हमें कब्जा नहीं करने दिया गया जिससे हमारे परिवार के ऊपर भुखमरी आ गई है|
रंगड़ीह गांव से पहुंची दिव्यांग गुड़िया ने प्रार्थना पत्र देकर के गुहार लगाई कि मैं दिव्यांग हूं और प्रमाण पत्र के लिए यहां वहां का चक्कर लगाना पड़ रहा है जिलाधिकारी ने तुरंत चिकित्सा विभाग से संपर्क करके आदेश दिलवाया की आज ही इस बिटिया का दिव्यांग प्रमाण पत्र बन जाना चाहिए
बस्ती कपूरी के राजेश सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर के गुहार लगाई की मार्टीनगंज से गंभीरपुर मार्ग का प्रधानमंत्री सड़क योजना से निर्माण किया जा रहा है अभी निर्माण शुरू हुए कुछ ही महीने हुए लेकिन कई जगह सड़क धस गई है या टूट गई है बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है|
जिलाधिकारी के संपूर्ण समाधान दिवस पर कल 93 मामले आए जिसमें राजस्व विभाग के 58 पुलिस विभाग के 13 विकास विभाग के आठ अन्य 10 विभागों के प्रार्थना पत्र आए जिसे मौके पर चार का निस्तारण कर दिया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल,एस पी हेमराज मीणा, सीडीओ परिक्षित खटाना ,उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज रामानुज शुक्ला, तहसीलदार राजू कुमार जिला विकलांग कल्याण अधिकारी शशांक सिंह ,खंड विकास अधिकारी मार्टीनगंज संतोष यादव सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave a comment