विजेथुआ महोत्सव में 25 अक्टूबर से हनुमत कथा सुनाएंगे श्रीरामभद्राचार्य जी
कादीपुर (सुलतानपुर) ।विजेथुआ महोत्सव के आयोजन को लेकर जगतगुरु श्रीरामभद्राचार्य जी महाराज से कार्यक्रम के सँयोजक विवेक तिवारी ने भेँटकर आमँत्रण पत्र व पत्रक भेँट किया। विदित हो कि आगामी 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक विजेथुआ महोत्सव का आयोजन किया गया है। सत्यपथ फाउंडेशन के संरक्षक विवेक तिवारी ने बताया कि 25 से 29 अक्टूबर तक चित्रकूट पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज विजेथुआ धाम में हनुमत कथा का रसपान भक्तों को कराएंगे। श्री तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर प्रत्येक दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन साँय 7 से 9 बजे तक तथा प्रत्येक दिन भँडारे का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर दीपोत्सव व भजन संध्या का आयोजन किया गया है। भजन संध्या में लोकप्रिय गायक लखवीर सिंह लक्खा भजन प्रस्तुत करेंगे। श्री तिवारी ने बताया कि 30 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से हवन व दोपहर एक बजे से भँडारे का आयोजन है। महोत्सव की तैयारियों के लिए विजेथुआ महोत्सव आयोजन समिति के कार्यकर्ता सक्रिय है।
Leave a comment