बकरी को लेकर हुआ विवाद मुकदमा दर्ज इसके बाद थाने का किया गया घेराव व प्रदर्शन
बिलरियागंज/आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के भटौली गांव के साधु भट्ट पुत्र अच्छैबर निवासी के खेत में गांव के ही सुनील, अजीत राजभर व अनिल राजभर पुत्र हरिश्चंद्र राजभर की बकरी खेत में खा रही थी यह देखकर साधु ने बकरी को भगा रहे थे उसी समय अजीत राजभर, सुनील राजभर, अनिल राजभर ,उसी के इर्द-गिर्द पर क्रिकेट खेल रहे थे तो बल्ला लेकर साधु भट्ट को मरने लगा स्थानीय लोगों की मदद से उनको छुड़ाया गया पीड़िता ने थाने में तहरीर दिया और मुकदमा दर्ज हो गया इसी दौरान तीसरे दिन पुलिस ने अजीत के घर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया कर रही थी। पर घर पर ही लोगों ने पुलिस से छीना झपटी किया इसके बाद 20 25 की संख्या में आकर थाना बिलरियागंज में भी पुलिस के साथ लोगों ने अभद्रता किया पुलिस का आरोप है कि यह लोग हम लोगों से मारपीट करते हुए भाग गए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है वहीं 11 नामजद कुछ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है इसकी सूचना पर सीओ सगड़ी रात में ही थाना परिसर में आ गए और फिर कुछ दुर तक चक्रमण किया इस संबंध में जब थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह से पूछा गया तो उसने बताया कि थाना पर हाथा पाई में मेरे एक कांस्टेबल दीपक को हल्की चोट लगी हुई जिसका इलाज आजमगढ़ में हो रहा है वहीं पर एक महिला भी घायल हो गई है। जो क्षेत्र में चर्चा बना हुआ है।
Leave a comment