यूपी के 1.86 करोड़ परिवारों को मिलेगा निशुल्क गैस सिलेंडर’, दीपावली से पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा
लखनऊ; दीपावली पर्व को देखते हुए योगी सरकार ने प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को निशुल्क गैस सिलेंडर देने का आदेश जारी किया है. मुफ्त गैस सिलिंडर का लाभ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा. इसको लेकर शासनादेश भी जारी कर दिया गया है. जिसके बाद लोगों को फ्री वाले सिलेंडर मिलने भी प्रारंभ हो गए हैं.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत योगी सरकार वर्ष में दो बार होली और दीपावली को नि:शुल्क एलपीजी सिलेंडर का वितरण करती है. इसी के तहत दीपावली से पहले नि:शुल्क एलपीजी सिलेंडर वितरित करने का शासनादेश जारी हुआ है. पिछले वर्ष 2023 में जहां 1.85 करोड़ लाभार्थियों को इसका लाभ मिला था, वहीं इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 1.86 करोड़ हो गई है. इसके लिए योगी सरकार 1,890 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.
बता दें कि उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार दे रही है. जबकि शेष छूट राज्य सरकार द्वारा दी जाती है. योजना के तहत लाभार्थियों को 14.2 किग्रा. का सिलेंडर रिफिल दिया जाता है.
Leave a comment