Latest News / ताज़ातरीन खबरें

छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दुर्गा जी के पंडाल के सामने माता रानी के भजनों के साथ नृत्य का आयोजन

     मुस्तफाबाद सरैया, पूरवा धनयातपुर, दोस्तपुर सुल्तानपुर अंतर्गत शहरों में दुर्गा पूजा दशहरा का मेला संपन्न होने के बाद अब यह भक्ति भावना का स्वरूप गांव के तरफ शुभारंभ हो गया है। इसी कड़ी में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दुर्गा जी के पंडाल के सामने माता रानी के भजनों के साथ नृत्य का आयोजन करके गांव के माहौल को भी  अपनीभक्तिमय प्रस्तुति से गांव के श्रद्धालुओं का मन मोह ले रहे हैं। विगत 5 दिनों से चल रहे कार्यक्रम का समापन विसर्जन के साथ 18 अक्टूबर को संपन्न होगा। नवदुर्गा पूजा समिति के संचालन में। अध्यक्ष संकल्प निषाद, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि विजय निषाद, मनजीत निषाद, पप्पू जयसवाल, राम हिमाचल, राजन, डॉ अविनाश निषाद, संत कुमार, अंकुश, शिवा निषाद, उत्तम, बलिराम, बलवंत, रमाशंकर, राम जन्म ,अर्जुन, सूरज ,रोहित ,गुलशन, पन्नालाल, सौरभ, प्रेम, संजय कुमार, मोहित, विनीत, संदीप, नितेश, शिवराज निषाद के विशेष सहयोग के द्वारा टीम बनाकर विगत कई वर्षों से इस गांव में दुर्गा पूजा का आयोजन चल रहा है जिसमें बच्चों द्वारा मनमोहक झांकियां भी दिखाई जाती हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh