Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बहराइच हिंसा में उपद्रवियों की संपत्ति खंगालने की कवायद शुरू, 50 लोगों को किया गिरफ्तार


बहराइच हिंसा में उपद्रवियों की संपत्ति खंगालने की कवायद शुरू, 50 लोगों को किया गिरफ्तार : उत्तर-प्रदेश में बहराइच हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं जबकि 100 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार महाराजगंज व शहर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। उपद्रव के दौरान पुलिस कर्मियों के बनाए गए वीडियो से भी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।बहराइच में तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए बवाल में उपद्रव काटने वालों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। सूत्रों के मुताबिक एक्शन मोड में आए प्रशासन ने 24 घंटों के भीतर 24 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभी तक उपद्रव के मामले में 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 100 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपित अब्दुल हमीद और अन्य आरोपियों की जांच हो रही है। सूत्रों की मानें तो, जांच के बाद हिंसा में शामिल आरोपितों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है। जेल जाने के डर से अब्दुल हमीद फरार चल रहा है। आरोपियों  की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। उनकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी है। आपको बता दें कि बहराइच हिंसा के बाद से ही इलाके में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से ठप है। इसके अलावा पुलिस व जिला प्रशासन ने हिंसा प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक कंट्रोल रुम भी बनाया है। खासकर ग्राम प्रधान, लेखपाल और सचिव की बनाए गए कंट्रोल रुम में ड्यूटी लगाई गई है, ताकि ग्रामीणों से बातचीत कर माहौल को संतुलित किया जा सके और हिंसा से संबंधित जानकारी भी हासिल की जा सके।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh