Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बहराइच की घटना से सीख लेते हुए स्थानीय प्रशासन अलर्ट

कादीपुर  सुल्तानपुर ।दोस्तपुर में विसर्जन यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को  रूट का निरीक्षण, सड़क से ईंट-पत्थर हटाने के निर्देश 
दिये थे ।
बहराइच में भड़की हिंसा और बिगड़े संप्रदायिक सौहार्द के मद्देनज़र मंगलवार को उपजिलाधिकारी उत्तम तिवारी ,क्षेत्राधिकारी विनय गौतम , तहसीलदार घनश्याम भारती ,थानाध्यक्ष पंडित तिवारी ,नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी सचिन पाण्डेय  अति संवेदनशील दोस्तपुर कस्बे में मंगलवार  को  पूजा समिति ,सम्मानित व सामाजिक कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की और कस्बे मे फ्लैग मार्च कर आम  जन मे यह विश्वाश पैदा करने की कोशिश की की बिना भय लोग त्यौहार  मनाएं परन्तु यदि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नही जायेगा । यहां विसर्जन शोभा यात्रा रूट यात्रा को चेक कर उन्होंने मातहतों को निर्देश दिए हैं।
उपजिलाधिकारी उत्तम तिवारी अपने दल बल के साथ  दोस्तपुर-सुल्तानपुर मार्ग पर अम्बेडकर नगर बॉर्डर पर स्थित मझुवी नदी के बगल तालाब के पास पहुंचे, यहां कल मूर्ति विसर्जित की जाएगी। इस स्थान का उन्होंने निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि बुधवार लगभग 34 मूर्तियां विसर्जित की जाएगी।
क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने कहा की बिसर्जन के समय चप्पे चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रहेगी लोग बिसर्जन सोभा यात्रा हंसी खुशी से निकाले और मा की बिदाई करे लेकिन यदि किसी ने भी कुछ गड़बड़ी करने की कोशिश की तो पुलिस सख्ती से निपटेगी ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh