Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नदवासराय प्राचीन मां काली शक्ति पीठ पर शिव तांडव व राधाकृष्ण का मंचन करते कलाकार

नदवासराय (मऊ )। स्थानीय क्षेत्र स्थित प्राचीन काल से स्थापित मां काली शक्ति पीठ प्रांगण नदवासराय में नवरात्र के पावन पर्व पर स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा पण्डाल मे बिहार मथुरा व आजमगढ़ के कलाकारों द्वारा देवी देवताओं की तरह तरह की कला दिखाया इसी क्रम में कलाकारों द्वारा शिव तांडव राधाकृष्ण सुदामा अवतार विष्णु कृपा मां काली तांडव आदि दिखाकर श्रद्धालुओं का मनमोह लिया जिसमें कलाकारों द्वारा मां काली तांडव राक्षस संहार के मंचन की उपस्थित श्रद्धालुओं ने खूब सराहना की इस अवसर पर उपस्थित पूर्व विधायक घोसी विजय कुमार राजभर ने कलाकारों को अंगवस्त्र व चुंदरी भेटकर सम्मानित किया।कार्यक्रम मे मूर्ति ब्यवस्थापक अध्यक्ष ब्यापार मण्डल नदवासराय आनंद बरनवाल सत्यप्रकाश चंदन गुप्ता राजेश गुप्ता डाक्टर संजय कुमार उपाध्याय प्रमोद चौहान धीरज दुबे पंकज शर्मा सहित क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु महिला पुरूष उपस्थित रहे। इसी क्रम में ग्राम पंचायत भाटपारा में विगत 25 वर्षों से निरंतर दुर्गा पूजा समिति द्वारा 9 दिन पूजा अर्चन करने के बाद सोमवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का तमसा नदी में विसर्जन किया गया इस अवसर  पर ओमकार, अतुल गोंड, अविनास पाण्डेय, निपुण पांडेय ,राम अवतार ,चंदन राजभर ,अंकित पांडेय ,शिवम पांडेय ,पंकज पांडेय ,नर्वदेश्वर पांडेय युगल किशोर पांडेय ,अश्वनी पांडेय ,राम केवल राजभर सहित काफी संख्या वाले उपस्थित रहे।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh