Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आजमगढ़ समेत इन 5 जिलों के लिए शुरू होगी फ्लाइट

लखनऊ। प्रधानमंत्री मोदी के महत्वाकांक्षी योजना उड़ान को सफल बनाने के उद्देश्य से अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से जल्द ही उत्तर प्रदेश के पांच अलग-अलग जिलों के लिए सस्ती उड़ाने शुरू होने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत लाइव बिग एयरलाइंस कर रही है. अब लखनऊ से चित्रकूट, आजमगढ़ ,अलीगढ़, मुरादाबाद और श्रावस्ती के लिए उड़ाने शुरू हो जाएंगे। इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च को इसको हरी झंडी दिखा सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक एयरलाइंस प्रशासन 19 सीटर का डी-हेवीलैंड डीएससी 6-400 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेगा।

 इसके लिए टिकटों की बुकिंग फ्लाई बिग की वेबसाइट पर की जा सकती है। इन जिलों के सफर का किराया सिर्फ 1048 रुपए निर्धारित किया गया है।
लखनऊ से मुरादाबाद की फ्लाइट सुबह 8ः45 पर लखनऊ से उड़कर 10ः05 पर मुरादाबाद पहुंचेगी और मुरादाबाद से वापस सुबह 10ः25 पर उड़ान भरकर सुबह 11ः30 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी। लखनऊ से आजमगढ़ के लिए सुबह 8ः55 पर फ्लाइट उड़ान भरेगी और 9ः50 पर आजमगढ़ पहुंच जाएगी, इसके बाद सुबह 10ः10 पर आजमगढ़ से उड़ान भरकर 11ः10 तक लखनऊ पहुंच जाएगी। लखनऊ से अलीगढ़ के लिए दोपहर 12ः10 पर उड़ान भरकर दोपहर 1ः10 पर अलीगढ़ विमान पहुंचेगा और वहां से दोपहर 1ः30 पर उड़ान भरकर दोपहर 2ः40 तक लखनऊ पहुंच जाएगा। 

लखनऊ से चित्रकूट के लिए सुबह 11ः40 पर उड़ान भरकर दोपहर 12ः25 पर फ्लाइट चित्रकूट पहुंचेगी, चित्रकूट से दोपहर 12ः35 पर उड़ान भरकर दोपहर 2ः05 पर लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से श्रावस्ती के लिए दोपहर 3ः15 बजे विमान उड़ान भरकर शाम 4ः00 बजे श्रावस्ती पहुंचेगी और वहां से शाम 4ः20 पर उड़ान भरकर 5ः10 तक लखनऊ विमान पहुंच जाएगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh