Latest News / ताज़ातरीन खबरें

Didarganj|संत शिरोमणि रविदास जी की शोभा यात्रा निकाल मनाई गई जयंती

दीदारगंज-आजमगढ़ | मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत फुलेश गांव में दिन के  दो बजे के बाद बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर समाज सुधार  समिति फुलेश के पदाधिकारियों कार्य कर्ताओं ,श्रद्धालुओ एवम ग्रामीणों नें गांव स्थित बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा के पास से गाजे बाजे झंडे डंडे के साथ संत शिरोमणि संत रविदास जी की शोभा यात्रा निकाली जो गांव से होते हुए  फुलेश बाजार तक पहुंची पुनः वहां से वापस वापस आम्बेडकर प्रतिमा के पास पहुची जहां पर सभी ने बारी बारी से संत रविदास जी व भगवान  गौतम बुद्ध  की मूर्ति  पर पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चन किए। इसके बाद संत शिरोमणि संत रविदास जी के जीवन ,ब्यक्तित्व कृतित्व पर उपस्थित लोगों ने प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रविदास जी का जन्म15वीं सताब्दी में एक मोची परिवार में वाराणसी में  हुआ था इनके पिता जी जाति के अनुसार जूता बनाने का कार्य करते थे संत रविदास जी संत परम्परा के एक चमचते नेतृत्व कर्ता थे उनकी ईश्वर में असीम आस्था थी|

   उन्होंने समाज कल्याण के लिए क़ई आद्धायात्मिक और सामाजिक संदेश दिए ।इस अवसर बाबा साहब डा0भीम राव आम्बेडकर समाज सुधार समिति फुलेश के अध्यक्ष नंदलाल, अभिषेक कुमार, उपाध्यक्ष कुंदन लाल गौतम, अजीत राव, सुजीत गौतम, शशि गौतम, सतवंत, सुरेश गौतम, विशाल राजभर, विजेंद्र गौतम, लालमन गौतम, सिकंदर गौतम  सहित सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे।

शांतिपूर्ण ढंग से शोभा यात्रा निकालनें के लिए दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार दलबल के साथ मौके पर मौजूद थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh