बिद्युत बकायादारों के खिलाफ चलाया गया वसूली अभियान, पच्चीस बकायादारों के खिलाफ विद्युत विछेदन की की गई कार्यवाही, कार्य एक लाख पच्चीस हजार राजस्व की वसूली
अतरौलिया आज़मगढ़ । स्थानीय विद्युतउपखण्ड 33।11अतरौलिया अन्तर्गत अतरौलिया टाउन क्षेत्र व आस पास के गावो में बकायादारों के खिलाफ अभियान चला कर विधुत विच्छेदन की कार्यवाही कि गयी अतरौलिया नगर पंचायत में लगभग एक लाख पच्चीस हजार की वसूली तथा 25 बकायादारो कनेक्शन विच्छेदन किया गया।विजली विभाग के इस कार्यवाही से बाजार में हड़कंप मच गया। कुछ बङे बकायेदार दुकान बंद कर फरार हो गए।
बिजली विभाग के एसडीओ.बृजेश राव ने बताया कि अतरौलिया नगर पंचायत में लगभग दो करोड रुपए का बिजली बकाया है। कुछ दुकानदार कई कई महीनों से अपने काम से कनेक्शन का भुगतान नहीं कर रही है उन्होंने बताया कि
एल एम वी 2 (कमर्शियल) कनेक्शन धारी अपना समस्त बकाया 27 फरवरी तक हर हाल में जमा कर दे।
तथा एल एम वी1 (घरेलू )उपभोक्ता अपने बकाए का से का 30% या ₹3000 से अधिक जमा कर दें नहीं तो उनके खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की जाएगी। उन्हों ने बताया कि विभाग द्वारा ब्याज में भारी छूट मिलने प्रचार प्रसार के बाद भी विद्युत बकायादार उपभोक्तावो द्वारा सहयोग नही किया जा रहा था ।इस लिए मजबूरन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में मुख रुप से सुरेश मौर्य राहुल कुमार राम अवतार कमलेश अभिनाश हरेंद्र कुमार थे।
Leave a comment