Didarganj|सीबीएसई बोर्ड परीक्षा केंद्र सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव में सुचारु ढंग से हो रही परीक्षा
दीदारगंज-आजमगढ़ । मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव दीदारगंज में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन कक्षा 10वीं के छात्र एवम छात्राओं ने शांतिपूर्ण ढंग से चाक-चौबंद सुरक्षा ब्यवस्था के बीच परीक्षा दिया। देखनें में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि परिंदा पर नहीं मार सकता। सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव दीदारगंज, में पहली बार सीबीएसई बोर्ड नें परीक्षा केंद्र बनाया है। यहां पर रफी मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल माहुल तथा फरहान कांवेंट पब्लिक स्कूल फूलपुर के बच्चों का परीक्षा केंद्र है ।
यहां पर 10वीं कक्षा के 484छात्र तथा 12वीं के 166छात्र परीक्षा में सम्मिलित हैं। परीक्षा के प्रथम दिन 19फरवरी को इंटर के छात्रों का हिंदी कोर्स ए का पेपर था। 20फरवरी को हाईस्कूल ऊर्दू कोर्स बी का पेपर था और 21फरवरी को हाईस्कूल के परिक्षार्थियों का हिंदी कोर्स ए का पेपर था। प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव नें बताया कि परीक्षा सुचारु ढंग से सीसी कैमरे की निगहबानी मेंऔर शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है।
Leave a comment