Latest News / ताज़ातरीन खबरें

Ambedkarnagar। लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का हुआ आयोजन,नगर पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी रहे भाजपा में हुए शमिल

जलालपुर, अंबेडकर नगर । आम चुनाव 2024 को लेकर पूरे देश में सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी क्रम में भाजपा ने जलालपुर नगर स्थित एक निजी मैरिज हॉल में नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र की अध्यक्षता में लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी  और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। लाभार्थी कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव ने बताया कि संपर्क अभियान का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थी से कार्यकर्ता द्वारा व्यक्तिगत रूप से घर घर जाकर संपर्क करने के साथ ही पत्रक देना, गेट पर स्टीकर लगाना व लाभार्थी के मोबाइल नंबर से मिस कॉल करना, लाभार्थियों के फोटो एवं उनके अनुभवों के वीडियो सोशल मीडिया, नमो ऐप, सरल ऐप पर अपलोड करना है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि बाबा राम शब्द यादव,चन्द्रिका प्रसाद,राम किशोर राजभर,शिवपूजन वर्मा, शास्वत मिश्र,मानिकचंद सोनी आदि का नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र, कृष्ण गोपाल गुप्ता,विकाश निषाद, नीरज अग्रहरि,सुशील अग्रवाल,आनंद मिश्र,अमित गुप्त आदि ने स्वागत किया।

नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने कहा  कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी कार्यकर्ता पार्टी द्वारा दिए जा रहे अभियानो को सफल बनाए जाने के लिए कमर कस ले। 
उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान करते हुए सभी को एकजुट होकर कार्य करने के लिए दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम के उपरान्त ही नगर पालिका चुनाव में प्रत्याशी रहे रमेश यादव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। शाश्वत मिश्रा ने सरल एप तथा नमो ऐप के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मिशम रजा ,शत्रुघ्न सोनी, अरुण मिश्र,अली मेहंदी,आशीष सोनी, सोनू गौड, विनोद मौर्य,केतकी शर्मा, शिवराम मिश्र,बेचन पांडे ,सुरेश गुप्त ,आनंद जैसवाल,आशाराम मौर्य,डेविड गोरे, अजीत निषाद, मनोज पांडे, गौरव उपाध्याय,विनय मिश्र, बृजेश जैसवाल, रोशन सोनकर,राकेश गुप्त, रामवृक्ष भार्गव ,सतनाम सिंह, अनुज सोनकर ,विपिन पांडे, शशांक पाठक,सुमित गुप्त,नीरज तिवारी , रक्षा राम समेत लाभार्थी शक्ति केंद्र के संयोजक सहसंयोजक एवं कार्य समिति सदस्य मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh