Latest News / ताज़ातरीन खबरें

शहर मे 281 करोड़ से होंगे विकास कार्य,नगर पालिका परिषद में बोर्ड की बैठक सम्पन्न,छात्रो व युवाओ के लिए डिजीटल लाईब्रेरी व स्टडी सेंटर का होगा निर्माण,नये क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बांधे गये मंसूबे

मऊ । नगर पालिका परिषद बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक मे 281करोड़ की लागत से निर्माण व सुन्दरी करण कार्य करने का प्रस्ताव सर्वसम्मत से पारित किया गया।
 पालिका बैठक कक्ष में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल की अध्यक्षता में बोर्ड की हुई बैठक मे सडक ,पेयजल , जल निकासी , कचरा प्रबंधन  व पथ प्रकाश की उत्तम ब्यवस्था करने व युवाओ के लिए डिजिटल लाइब्रेरी व स्टडी सेंटर का निर्माण करने का प्रस्ताव पारित किया गया।  पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि जनहित मे सैकडों स्थानो पर निर्माण एवं विकास के कार्य कराये जा रहे है। मै शहर को चम काने के लिए कोई कसर नही छोड़ रखूगा।
, क्योकि मेरा मानना है कि जब सरकार हर सुविधा दे रही है तो इसके लिए पालिका भी तत्परता से लग जाये तो सोने पे सुहागा हो जाये ,इसी उददेश्य से और हर गली चमके व दमके इसके लिए इस दफा ज्यादा बजट बनाया गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh