Azamgarh|नव निर्मित नगर पालिका परिषद बिलरियागंज कस्बे में आये दिन लग रहा है घंटो जाम यात्री हो रहे परेशान
बिलरियागंज/ आजमगढ़| स्थानीय नव निर्मित नगर पालिका परिषद बिलरियागंज कस्बे में आये दिन लग रहा है घंटो जाम यात्री हो रहे परेशान लोगों द्वारा बताया गया कि यह जाम कभी नया चौक पर तो कभी पुराना चौक,खास बाजार,कासिमगंज में से कही भी लगता है जबकि आज दोनों तरफ से वाहन और लोगों द्वारा अतिक्रमण व टेम्पो द्वारा रोड पर रोक कर सवारी बैठाने से लगता है जाम जबकि बाईपास रोड भी है लेकिन इतना जर्जर है कि भारी वाहन तो छोड़ दो पहिया चार पहिया वाहन चलने के लायक नहीं है |
वहीं जो कुछ जगह बची है उसपर सौर्य उर्जा द्वारा बाजार में जगह जगह खम्भे गाड़ दिया गया है या गढा बना कर छोड़ दिया गया है जिसमें बाईक चालक व चार पहिया वाहन व ट्रक बस आये दिन जाम में फंसकर और जाम लगा देते हैं वहीं आज जाम थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह से लेकर एम्बुलेंस तक फसी रही लेकिन थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह व कांस्टेबल अनिल यादव, सुनिल यादव, अतुल यादव आदि भी जाम को समाप्त करने में लगे रहे फिलहाल में जाम धीरे-धीरे खत्म तो हो गया लेकिन यह व्यवस्था आये दिन लगता है|
जबकि दुकान दुकानदार भी अपने सामान दुकान में कम लेकिन अपने दुकान के सामने सामान लगा कर बेचते हैं जिसमें लोगों को इस जाम से मुक्ति के लिए पीडब्ल्यूडी व जिलाधिकारी से इस जाम का निराकरण करवायें जाने की मांग किया ताकि जाम से मुक्ति मिल सके|
Leave a comment