Azamgarh।ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी के समन्यव से चलती है ग्राम पंचायत के विकास की गाड़ी
अहरौला - आजमगढ़। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत आर जी एस ए योजना अंतर्गत पीआर आई एवं एस एच पी कन्वर्जेंस हेतु दो दिवसीय ग्राम प्रधान व स्वयं सहायता समूह की दीदी को प्रशिक्षण दिया गया जिसका मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए प्रमुख पति शकील अहमद ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण मे सभी ग्राम प्रधान प्रतिभाग करे और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की सही जानकारी लेकर अपने गांव को विकसित करने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी से सामंजस्य बनाकर अपने गांव का विकास करें और गांव के हित में कार्य करें तभी हमारा और सरकार का संकल्प पूरा होगा प्रशिक्षण एक शिक्षा का माध्यम है ।
हमें कुछ नया सीखने को मिलता है जब हम सीखेंगे तभी कुछ आगे हम नया कर पाएंगे इसमें सब की सहभागिता जरूरी है एडियो पंचायत संजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा प्रशिक्षण के माध्यम से ग्राम प्रधानों को तकनीकी जानकारी दी जाती है और जहां कहीं भी ग्राम प्रधान को प्रशिक्षण के समय कोई भी समस्या आती है तो उसे समस्या को शेयर करके उसका समाधान भी कर सकता है जिले के रिसोर्स सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त कर ट्रेनर ज्ञानदित्य चतुर्वेदी और ज्योति गुप्ता ने प्रशिक्षण के माध्यम से गांव के गठन से लेकर और गांव की कार्यक्रमों को कैसे संचालित करना है और किस स्तर पर गांव का विकास करना है और गांव के लोगों का विकास करना है।
इन सभी जानकारी को प्रशिक्षण के माध्यम से बताया गया और प्रोजेक्टर के माध्यम से भी ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित किया गया दो दिवसीय चलने वाली प्रशिक्षण में प्रधानों को यात्रा भत्ता जलपान और भोजन तक की व्यवस्था की गई इस मौके पर ग्राम प्रधान मोहम्मद सैफ ,सौरभ यादव प्रसिद्ध राय, राम अवतार यादव, मोहम्मद अबू सहमा, रोहित कुमार गोड, गजाधर गुप्ता , राशिद,मो सुहेल, फुलचंद, पप्पू मौर्य आदि लोग रहे।
Leave a comment