Latest News / ताज़ातरीन खबरें

Azamgarh।कोर्ट ने एसओ बिलरियागंज को दिया केस दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश

आजमगढ़।कातिलाना हमले के मामले में बिलरियागंज पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर छह नामजद तथा लगभग 30-35 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पीड़िता सत्यशीला पत्नी अखिलेश यादव निवासी जलालुद्दीन पट्टी थाना बिलरियागंज ने अपने अधिवक्ता जय प्रकाश सिंह के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके अनुसार 29 नवंबर 2023 को चकबंदी अधिकारी तथा तहसील के कर्मचारी सत्यशीला के खेत का सीमांकन कर रहे थे। तभी गांव के नामवर यादव, श्रवण यादव, नीतीश यादव निखिल यादव तथा अभिषेक यादव तथा रितेश यादव निवासी ग्राम अवती थाना कंधरापुर व अन्य 30- 35 लोग अज्ञात ईंट पत्थर फावड़ा तथा पिस्तौल लेकर आ गए और गाली गलौज देते हुए पूरे परिवार पर हमला कर दिया। नामवर यादव तथा फौजदार यादव ने जान से मारने की नीयत से दो फायर भी किया। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट नहीं लिखी गई। मामले के तथ्य और परिस्थितियों को अवलोकन के बाद संज्ञेय अपराध गठित होना प्रतीत होने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 24 हर्ष आनंद ने थाना प्रभारी बिलरियागंज को मुकदमा दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है जिसमें बिलरियागंज पुलिस ने छः नामजद तथा लगभग 30-35 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh