Didarganj। दो दिनों में अगर नहीं रिपोर्ट दर्ज की गई तो लेखपाल संघ मार्टिनगंज करेगा कार्य का बहिष्कार
दीदारगंज - आजमगढ़। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा तहसील मार्टिनगंज के लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में आज प्रार्थना पत्र देकर के उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज से कहा कि लेखपाल गोरखनाथ यादव को कथित स्टैंडिंग काउंसिल हाई कोर्ट पीके भारद्वाज द्वारा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने पर एंटी करप्शन टीम से पकड़वाने व लेखपाल तहसीलदार एवं उप जिलाधिकारी के विरुद्ध असंमजनिक भाषा के प्रयोग से हम लोग बहुत मर्माहत है क्योंकि तहसीलदार मार्टिनगंज के आदेश के अनुपालन में 1 फरवरी को ग्राम सहौली में अवैध अतिक्रमण के संबंध में जांच कर रहे हेतु जाने पर पीके भारद्वाज द्वारा लेखपाल को फोन करके धमकी दी गई तथा अभद्र व असंमजनक भाषा का प्रयोग करके सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया जिसके विरुद्ध तहसील मार्टिनगंज के लेखपाल साथियों द्वारा थाना अध्यक्ष वरदह को संबंधित के विरुद्ध 2 फरवरी को मुकदमा पंजीकृत करने हेतु तहरीर दी गई लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा अभी तक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया।
जिससे लेखपालों में भय का वातावरण बना हुआ है थाना ध्यक्ष के इस कृत्य से लेखपाल काफी आक्रोश है अगर दो दिनों में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो हम लोग लेखपाल मार्टिनगंज तहसील के समस्त कार्य का बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी थानध्यक्ष की होगी इस संबंध में उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज नंदिनी शाह का कहना था कि इस संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जांच कराई जा रही है।
इस अवसर पर लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव जिला अध्यक्ष अंजनी त्रिपाठी वैभव आनंद सिंह रामायण मिश्र श्रीमती ममता रानी अजय कुमार गुप्ता अविनाश श्रीवास्तव देवानंद यादव वरुण कुमार यादव दिनेश कुमार शाहित मार्टिनगंज तहसील के सभी लेखपाल उपस्थित थे।
Leave a comment