Azamgarh|नव दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ एव् प्राण प्रतिष्ठा के सातवे दिन केरल से चलकर आये कथावाचक आचार्य राघवेंद्र शास्त्री
बिलरियागंज। स्थानीय नगर पालिका के झारखण्डे महादेव मन्दिर गद्दोपुर जलालपुर बडीहारी के प्रांगण में रविवार को चल रही नव दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ एव् प्राण प्रतिष्ठा के सातवे दिन केरल से चलकर आये कथावाचक आचार्य राघवेंद्र शास्त्री ने कहा की भागवत कथा को सुनने मात्र से हमारे सारे पाप दूर हो जायेगे और हम सत कर्म में लीन हो जायेगे। वही उन्होंने राम सीता विवाह का बड़ा ही सुन्दर वर्णन करके लोगों को भाव विभोर कर दिया ।
भगवान राम की शादी में बड़ा ही सुंदर गीत "अवध के दुलरुवा मिथिला में अइले हो, मिथिला के अनुपम छवि के देख के लुभइले हो " सुनाकर लोगो को भक्तिरस का रसपान कराया। उन्होंने कहा की राम से ही भारत है ।
क्योकि भारत देश में राम से ही प्रत्येक दिन होता है और राम से ही दिन का अंत होता है। इस अवसर पर सन्जू सिंह , प्रभुनाथ सिंह , चन्द्रपाल सिंह ,दीपक मिश्र,पवन सिंह , लालजी सिंह ,पिंटु राय सहित हजारो लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment