Azamgarh।"हमें राम से ऐतराज नहीं, उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालय का हो निर्माण" गणतंत्र दिवस पर बोले सपा विधायक
अतरौलिया आजमगढ़। हमें राम मंदिर से कोई एतराज नहीं बल्कि हमें प्रसन्नता है की अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। राम मंदिर और भी भव्य बने लेकिन सरकार को उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालय का भी निर्माण करना चाहिए जिसमें पढ़कर के गरीब और बेरोजगार युवा शिक्षित हों जिससे उन्हें रोजगार मिल सके। उक्त बातें सपा विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है सरकार को ज्यादा से ज्यादा की संख्या में अस्पताल बनवाने चाहिए और उसमें डॉक्टरों की तैनाती करनी चाहिए। बताते चलें कि आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के सेनपुर स्थित ओम कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सपा विधायक डॉक्टर संग्राम यादव पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख अतरौलिया चंद्रशेखर यादव और पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रजीत यादव मौजूद रहे। स्कूल के प्रबंधक ओमप्रकाश यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों को यह बताया गया कि हमें आजादी कैसे मिली थी और कितने लोगों को बलिदान देना पड़ा था। कार्यक्रम में बच्चों और बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस दौरान मुख्य रूप से गुलाबचंद, मुबारक अली, आशुतोष यादव, निशा, पवन, योगेंद्र, इंद्रेश यादव, प्रतीक्षा यादव, संदीप, हर्ष, अंकिता यादव, अजय, स्वाती, रुचि, आकाशदीप, रामचंद्र, नीरज, मंगल, श्रेया, विकास, सोनी, आरती, प्रतिमा पांडेय, दुर्गावती समेत तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
Leave a comment