उत्तर प्रदेश का इतिहास बहुत ही गौरवपूर्ण रहा है : सतीश चंद्र शर्मा
बाराबंकी, 24 जनवरी,प्रदेश के खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा आज उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक थीम पर नगर पालिका बाराबंकी के टाऊन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा , सांसद उपेंद्र सिंह रावत , जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजरानी रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा अरविन्द मौर्य तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके उपरान्त जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश की विरासत से सम्बन्धित अभिलेख प्रदर्शनी, राजकीय अभिलेखागार को उत्तर प्रदेश का इतिहास, प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी, नवीन टेक्नोलॉजी एवं ए0आई0, अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत एवं रामायण परम्परा, मिशन शक्ति, रक्षा सम्बन्धी उपकरणों, प्रदेश में टूरिज्म की संभावना, आधुनिक कृषि एवं जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी/जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ विकास परक परियोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सरकार द्वारा पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े हर पात्र व्यक्ति को किसी न किसी योजना के माध्यम से लाभांवित किया जा रहा है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में कराये जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों के साथ-साथ पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा दिये जाने हेतु मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं जनपद को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने वाली परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा में अपना सराहनीय कार्य करने के लिए 24 ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
जिसमें दौलतपुर ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीमती कांति वर्मा, ग्राम पंचायत चकिया की प्रधान श्रीमती रानी देवी, ग्राम पंचायत मंजीठा की प्रधान श्रीमती शबाना, पंचायत धरसंडा के प्रधान राकेश कुमार शामिल है। इसके साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगणों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नवीन कृषि तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी, केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पार आधारित प्रदर्शनी, उद्योग विभाग से संबन्धित एक जनपद एक उत्पाद की प्रदर्शनी राष्ट्रीय आजीविका मिशन से संबन्धित समूहों की प्रदर्शनी लगाई गई।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों की योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इसके साथ ही विश्वकर्मा योजनान्तर्गत पांच लाभार्थियों सुनीता, प्रीति, विनीता, रुखशाना खातून,चांदनी देवी को टूलकिट वितरित किया गया।
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर बच्चों की जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा सुमन ने प्रथम , जमील उर रहमान गर्ल्स किदवई इंटर कॉलेज की छात्रा वैष्णवी वर्मा ने द्वितीय स्थान, यंग स्ट्रीम कॉलेज का छात्र पार्थ सारथी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज का छात्र शुभकरण को प्रथम स्थान, जमील उर रहमान गर्ल्स किदवई इंटर कॉलेज की छात्रा पूनम कनौजिया को दूसरा स्थान तथा नंदिनी और अर्पिता को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। निबंध प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज का छात्र अजय कुमार को प्रथम स्थान ,जमील उर रहमान गर्ल्स किदवई इंटर कॉलेज की छात्रा कु. सदफ को दूसरा तथा राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र आदित्य तिवारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री नेहा , जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार, पीओ डूडा सौरभ त्रिपाठी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण तथा भारी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।
Leave a comment