बहराइच डीएम मोनिका रानी सड़क सुरक्षा के लिए छात्र-छात्राओं ने बनायी मानव श्रृंखला
बहराइच- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी मोनिका रानी के कुशल मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती के अवसर पर इन्दिरा गांधी स्पोर्ट स्टेडियम में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। श्रृखंला के दौरान मौजूद लोगों को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलायी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसोदिया, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, राजीव कुमार, प्रवर्तन ओ.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी तथा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
डीएम मोनिका रानी ने सभी लोगों को सुभाष चन्द्र जयन्ती की बधाई देते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन कराये जाने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया है। डीएम ने छात्र-छााओं को आहवान किया यातायात नियमों का पालन करने हेतु परिवार के सदस्यों को प्रेरित करें। यदि परिवार के व्यस्क सदस्य भी बगैर हेलमेट के बाईकिंग करें तो उन्हें हेलमेट लगाने के लिए अवश्य प्रेरित करें। डीएम ने कहा कि सड़क दुर्घटना का दर्द एक पीड़ित परिवार ही बयान कर सकता है। मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर युवा, महिला, दिव्यांग व अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करें। बेस्ट पोस्टर बनाने वाले छा-छात्राओं को सम्मानित भी किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। जिम्मेदार नागरिकों का कर्तव्य है कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं भी सुरक्षित रहें तथा दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। एसपी ने शिक्षण संस्थाओं का आहवान किया कि मोटराईज़्ड व्हैकिल से स्कूल आने वाले बच्चों की रैण्डमली चेकिंग करें कि कहीं उनके द्वारा अनाधिकृत रूप से वाहन नहीं चलाया जा रहा है।
Leave a comment