Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सड़क पर गढ्ढे बाज़ार में अतिक्रमण, आवागमन होता है प्रभावित, समाजसेवी ने मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिया ज्ञापन

बिलरियागंज आजमगढ़। स्थानीय बाजार के बिलरियागंज हाइडिल से मोहम्मदपुर होते हुये नसीरपुर से आजमगढ़ जाने वाला बाईपास मार्ग जिसकी दूरी लगभग 3 किलोमीटर है। सड़क बीच-बीच में  पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।इस मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो जाने और  गिट्टी के उभर आने से लोगों का चलना फिरना भी दूभर हो गया है।                         बता दे इस सड़क का निर्माण आज से लगभग 12 वर्ष पहले तात्कालिक विधायक स्वर्गीय श्याम नारायण यादव के प्रस्ताव से मंडी परिषद द्वारा कराया गया था।  तब से इस सड़क की दो बार मरम्मत भी करायी  गई है। लेकिन इस सड़क की स्थिति बहुत ही बदहाल है । वही बाजार का मुख्य मार्ग जो आजमगढ़ जाता है। बाजार के लोगों द्वारा जगह जगह अतिक्रमण करने से आये दिन जाम   की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसमें एंबुलेंस से लेकर स्कूल के बच्चों की बस को भी देरी का सामना करना पड़ता है । जबकि बाजार के समाजसेवी अरविंद गुप्ता,  शादाब अहमद, असहद गुड्डू ने इसी समस्या को लेकर बाईपास सड़क को बिलरियागंज से नसीरपुर तक चौड़ीकरण कराने  को लेकर एक ज्ञापन मंगलवार को मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग और मंडी परिषद को दिया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh