सपा MLA डॉक्टर संग्राम यादव नवनिर्मित आरसीसी सड़क का ने किया लोकार्पण
अतरौलिया आजमगढ़। स्थानीय विधानसभा के पेड़रा ग्रामसभा में विधायक निधि से नवनिर्मित आरसीसी सड़क का क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने फीता काटकर लोकार्पण किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा में कहीं भी अगर ग्रामीण सड़क की जरूरत है तो उसको वह जरूर बनवाएंगे। इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि केवल एक्सप्रेसवे और एन एच का निर्माण करा रही है सरकार ग्रामीण सड़क पूरी तरह से टूट कर चौपट हो गई है सरकार का गड्ढा मुक्त अभियान केवल हवा हवाई हो रहा है। इस दौरान उन्होंने बताया कि पेडरा गांव में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा 18.45 लाख रुपए में आरसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के विकास के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार हमेशा संकल्पित रही है। वहीं उपस्थित स्थानीय पत्रकारों द्वारा दादर गांव में रास्ता न होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द ग्रामीणों के लिए रास्ते का निर्माण कराएंगे। वैशपुर के मामले को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने सत्ताधारी दल भाजपा पर कई तरह के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में हम पीड़ित निषाद परिवार के साथ है। स्थानीय पुलिस द्वारा उनके साथ अन्याय किया गया। इस संबंध में हमने एसपी साहब से बात की है और हमें उम्मीद है की एसपी साहब पीड़ित ग्रामीण और पीड़ित परिवार को न्याय जरूर देंगे। जिस तरह से वैशपुर के ग्रामीण पर मुकदमा दर्ज किया गया वह पूरी तरीके से गलत है और इस अन्याय के खिलाफ हम लोग न्यायालय की शरण में जाएंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान बलराम यादव, प्रेमप्रकाश रिखई राम, सीताराम राजभर, सत्यप्रकाश चतुर्वेदी, उमेश यादव, लालता प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a comment