विजिलेंस का एक्शन, थाना प्रभारी समेत 9 के खिलाफ मुकदमा, अवैध शराब पीने से चार लोगों की मौत मामले में हुई कार्रवाई
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद जिले के खैरगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध शराब पीने से चार लोगों की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने तत्कालीन थाना प्रभारी, एसओजी प्रभारी और आबकारी निरीक्षक समेत नौ लोगों के विरुद्ध गुरुवार को भ्रष्टाचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना नवंबर 2020 में हुई थी। खुली जांच में दोषी पाए जाने के बाद शासन के आदेश पर विजिलेंस ने यह मुकदमा दर्ज किया। विजिलेंस के आगरा सेक्टर थाने में तत्कालीन थाना प्रभारी खैरगढ़ मुस्तकीम अली, तत्कालीन एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह, बीट उप निरीक्षक विजेन सिंह, बीट सिपाही संजीव कुमार, आबकारी निरीक्षक तृतीय क्षेत्र जसराना राज कुमार तथा सिपाही रवीन्द्र कुमार, भगत सिंह व नदीम खान तथा हेड सिपाही राहुल कुमार यादव के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1960 की धारा 166 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा सात के तहत यह मुकदमा दर्ज किया गया है। अपर मुख्य सचिव गृह के छह मार्च 2021 के आदेश पर विजिलेंस ने मामले की खुली जांच शुरू की थी। विजिलेंस ने गत पांच जून 2023 को अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेजी थी, जिस पर शासन ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। विजिलेंस की जांच में पता चला कि खैरगढ़ थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में 17 नवंबर 2020 को अवैध शराब के सेवन से तीन व्यक्तियों की मौत हुई थी। इस घटना से पूर्व भी 14 नवंबर को दीपावली के दिन कमलेश नाम के व्यक्ति की अवैध शराब पीने से मौत हुई थी, जिसके संबंध में कोई विधिक कार्रवाई नहीं की गई। इससे पहले शासन के आदेश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन खैरगढ़ थाना क्षेत्र में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
Leave a comment