अतरौलिया के हाथीपुर में पात्र व्यक्ति को नही मिल रहा आवास, खा रहा दर दर ठोकरें....
अतरौलिया के हाथीपुर में पात्र व्यक्ति को नही मिल रहा आवास, खा रहा दर दर ठोकरें, बता दें कि स्थानीय थानाक्षेत्र के हाथीपुर निवासी विरेन्द्र कुमार बीते कई सालों से अधिकारियों के चक्कर काट रहा है लेकिन कोई अधिकारी कर्मचारी इसकी सुध लेने को तैयार नही। पीड़ित एक मंडई में कई वर्षों से गुजारा रहा था लेकिन इसी बरसात में मंडई भी गिर गयी। वहीं ग्रामीणों की मदद से चन्दा लगाकर रहने के लिए कच्चा घर बना है। पीड़ित ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह बीते कई वर्षों से ग्राम प्रधान और अधिकारियों का चक्कर काट रहा है। ग्राम प्रधान आश्वासन पर आश्वासन दे रहे हैं। वहीं कई बार अधिकारियों ने जांच किया लेकिन नतीजा शून्य रहा और उसे किसी प्रकार के आवास का लाभ नही मिला। पीड़ित के कई छोटे छोटे बच्चे व बच्चियां है जिनका पेट भरना मुश्किल हो गया है। ऐसे में वह घर बनवाने में असमर्थ है। एक मंडई में वह गुजारा कर रहा था लेकिन बीते बरसात में मंडई भी गिर गई। अब पीड़ित ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर मामले की जांच करके एक आवास की मांग की है। इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान व सचिव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इनका आवास की लिस्ट में नाम आ गया है और जल्द ही इन्हें आवास उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता नीरज तिवारी ने मदद का आश्वासन दिया है। आइए सुनाते हैं कि पीड़ित ने क्या कुछ कहा ।
Leave a comment