बड़े ही धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती
अतरौलिया : संत शिरोमणि रविदास जयंती शनिवार को पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। जयंती के मौके पर ग्रामीण इलाकों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, वहीं श्री संत शिरोमणि गुरु रविदास सभा की ओर से गंगा पुर गांव में भव्य शोभायात्रा निकाल अम्बेडकर प्रतिमा के पास पूजा की गई। संत रविदास और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही। इस मौके पर समाज में छूआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म कर एक सभ्य समाज का निर्माण किए जाने का लोगो ने संकल्प लिया गया। संत रविदास और डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़ी कई बाते उपस्थित लोगों द्वारा बताई गई। संत रविदास जी की ओर से दिए संदेश को दर्शाया और डॉ. अंबेडकर के जीवन के संघर्ष एवं दूरदर्शी सोच से प्रेरणा लेने को कहा गया। आइए सुनाते हैं कि उपस्थित राम कुमार ने क्या कुछ कहा।
Related Posts
प्रत्युषा मिश्रा ने जीता स्वर्ण पदक
इजराइल ने एक बार फिर बेरूत को बनाया निशाना
Leave a comment