धूमधाम से मना भगवान विश्वकर्मा जी का प्रकटोत्सव : खुटहन
खुटहन जौनपुर 25 फरवरी: श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड जौनपुर द्वारा माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को विश्वकर्मा जयंती का आयोजन शीतला चौकीया मार्ग,लख्खनपुर विश्वकर्मा मंदिर मे किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के वर्तमान जौनपुर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के पिताजी श्री मोहन प्रसाद वर्मा व श्री सत्येन्द्र विश्वकर्मा रहे। मुख्य अतिथि मोहन प्रसाद वर्मा द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि विश्वकर्मा भगवान के 5 पुत्र थे मनु, मय, त्वष्ठा, देवज्ञ, शिल्पी। भगवान विश्वकर्मा के पांचों वंशजों को एकता बनाकर रखना होगा तभी हम विश्वकर्मा वंशियो का अधिकार प्राप्त होगा। हमें अपने अधिकार के लिए हर समय तत्पर रहना होगा। इसके साथ ही श्री वर्मा ने यह भी कहा कि हमे हम सभी को अपने-अपने घर व वाहन पर पंच रंगी झण्डा लगाए तथा जय भगवान विश्वकर्मा का उद्धघोष जरूर करे। सतेंद्र विश्वकर्मा द्वारा कहा गया कि मैं समाज के लिए तन मन धन से समर्पित रहूंगा। हम सभी को मिलकर समाज में शिक्षा के क्षेत्र को और ऊपर ले कर जाना होगा। तभी हमारे समाज का विकास एवं उत्थान संभव है। श्री विश्वकर्मा जी के प्रकट उत्सव में पूरा मंदिर जयकारे से गूज उठा| इस मौके पर पत्रकार जय वर्मा, संजय सेठ जेब्रा फाउंडेशन, अजीत सेठ, अजीत सोनी, भोला विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा विनोद विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा कैलाश नाथ विश्वकर्मा, राम लौटन विश्वकर्मा, सुभाष विश्वकर्मा, डॉ0 पी0 के0 संतोषी भानु प्रकाश विश्वकर्मा, शिव कुमार विश्वकर्मा सहित श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट ब्रिगेड जौनपुर के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
Leave a comment