फूलपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने ग्रामीण न्यायालय के पक्ष मे उठाई आवाज : फूलपुर
फूलपुर आजमगढ़ शुक्रवार ग्रामीण न्यायालय फूलपुर में स्थापना व सुचारू रूप से चलाने के संबंध में, अधिवक्ता गण तहसील फूलपुर बार के एक राय होकर, फूलपुर तहसील परिसर में ग्रामीण न्यायालय का मांग करते हुए कहा कि , जल्द से जल्द ग्रामीण न्यायालय का तहसील परिसर फूलपुर में शुभारंभ हो. वही महिंदर यादव एडवोकेट ने कहा कि ग्रामीण न्यायालयका फूलपुर परिसर में स्थापना हो और लोगों की समस्या का समाधान हो सके तथा महेंद्र यादव का कहना है कि, फूलपुर परिसर में उच्च अधिकारियों द्वारा सर्वे कराया गया था । और फूलपुर तहसील में जमीन पर्याप्त है।उनका कहना है कि , हर तहसील में ग्रामीण न्यायालय का निर्माण कराया जा रहा है। और कई तहसील परिसर में ग्रामीण न्यायालय का निर्माण हो चुका है। लेकिन फूलपुर तहसील में ग्रामीण न्यायालय का स्थापना अभी नहीं हुआ है। अधिकारियों से निवेदन करते हुए कहा कि जल्द से जल्द ग्रामीण न्यायालय का निर्माण कराया जाए। नहीं तो हम अधिवक्ता गण मिलकर धरने पर बैठ जाएंगे क्योंकि ग्रामीण न्यायालय फूलपुर तहसील में नहीं बन रहा है। इसी बात को लेकर अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है । कई अधिवक्ताओं का कहना है कि ग्रामीण न्यायालय का निर्माण फूलपुर तहसील परिसर में जल्द कराया जाए। इस मौके पर,बार अध्यक्ष इंद्र शेखर पाठक , महामंत्री घनश्याम तिवारी , उमेश चंद्र एडवोकेट, महेंद्र प्रसाद यादव , राजेंद्र तिवारी , जवाहरलाल , हृदय शंकर मिश्रा, नीरज ,राजेश यादव एवं एडवोकेट संघ के कई लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment