नाले पर बना गड्ढा व विद्युत पोल जान लेवा ......तहबरपुर
आज़मगढ़ तहबरपुर । तहबरपुर के इण्टर कालेज तिराहे पर नाले पर बना गड्ढा व विद्युत पोल जान लेवा साबित हो सकता है। फिर भी इस तरफ किसी भी राजनेता अधिकारी का ध्यान नही है
तहबरपुर तिराहे से भवरनाथ होकर जनपद मुख्यालय जाने का मार्ग है। तहबरपुर तिराहे से महज 30 मीटर की दूरी पर मार्ग पर नाला है। जिससे बाजार का पानी निकलता है। नाले को सङक के नीचे पाइप लगाकर पार किया गया है। सङक से सटी नाली दबकर खणडक मे तब्दील हो गई है। गड्ढे मे सरिया निकली हुई है। दूसरे पटरी पर दो विजली के खम्भे है। दोनो के बीच भारी वाहनो के पास लेने मे काफी दिक्कत होती है । वही आये दिन वाहन गड्ढे मे वाहन फस जाया करते है। वाहन फस जाने से जाम लग जाया करता है। वही दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। मुहम्मदपुर -कप्तानगंज, तहबरपुर - भवरनाथ मुख्य मार्ग होने के साथ तिराहे से सटा इण्टर कालेज, जूनियर हाईस्कूल विद्यालय चलता है। दोनो विद्यालय मे लगभग चार हजार छात्र - छात्राये है। इनके अलावा ब्लाक, बैक, बीज गोदाम, बीआरसी , विपणन गोदाम, विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय है । तहबरपुर भवरनाथ मार्ग पर किशुनदासपुर मे पी एन सी का मुख्य आफिस है। इन दिनो पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण का कार्य चल रहा है । बङे -बङे गाङियो की आवाजाही लगी रहती है। प्रतिदिन हजारो की संख्या मे मोटर गाङी आया जाया करते है। मुख्य मार्ग पर जान लेवा गड्ढा होने बाद भी किसी राजनेता व अधिकारी का ध्यान नही है। बाज़ार के मनोज कुमार सोनकर, हरिशंकर राय, प्रमोद कुमार राय, विन्ध्याचल राय, जयप्रकाश, गणेश उपाध्याय, शैलेष राय, सुनील कुमार गुप्ता, उमेश गौङ, नन्दा गौङ, नर्सिंग यादव, आदि ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मार्ग से गड्ढे को ठीक कराये जाने के साथ विद्युत पोल को हटाये जाने की मांग किया है।
Leave a comment