Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जरूरी सूचना :कल ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम का आयोजन- आजमगढ़


आजमगढ़ 23 फरवरी-- जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं तथा किशोरियों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु ’’मिशन शक्ति’’ अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं तथा बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने के सम्बन्ध में जागरूक किया जाना है। इसी परिप्रेक्ष में कलेक्ट्रेट सभागार आजमगढ़ में दिनांक 24 फरवरी 2021 को ’’हक की बात जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसके अन्र्तगत यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, दहेज हिंसा, कन्या भू्रण हत्या, कार्यस्थल पर लैगिंक हिंसा सम्बन्धी शिकायतों के सम्बन्ध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायताओं हेतु पारस्परिक संवाद का आयोजन किया गया है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट सभागार में 24 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 12ः30 बजे के मध्य यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, दहेज हिंसा, कन्या भू्रण हत्या, कार्य स्थल पर लैगिंक हिंसा के साथ ही निम्न असुरक्षित स्थानों की भी सूचना दे सकती है, जैसे विद्यालय के पास शराब की दुकान, विद्यालय के समय आस-पास असमाजिक तत्वो का जमावड़ा, किसी घर में महिला या बच्चे के साथ किसी प्रकार की हिंसा होना, आने-जाने वाले रास्ते में लाइट ना होने से अन्धेरे में असुरक्षित माहौल, विद्यालय में चारदिवारी, शौचालय एवं भेदभाव रहित वातावण का न होना एवं घरों में शौचालय की व्यवस्था का न होने सम्बन्धी समस्या के सम्बन्ध में जिलाधिकारी आजगढ़ के मोबाइल नम्बर 9454417521 एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के मो0 नं0 7518024034 पर पारस्परिक संवाद स्थापित कर सकते है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh