मेज़वा की आगंनवाड़ी कार्यकर्त्री राजकुमारी प्रजापति की कहानी....
आज़मगढ़ मेंजवां की राजकुमारी प्रजापति (आगनबाड़ी कार्यकत्री)दे रही हैं आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण कहा जाता है कि मेहनत और ईमानदारी का फल ऊपरवाला कभी न कभी ज़रूर देता है ऐसा ही है मिजवां की आगनबाड़ी कार्यकत्री राजकुमारी प्रजापति की कहानी।फूलपुर ब्लॉक में कुल 252 आगनबाड़ी केंद्र संचालित है,जिसमे मिजवां के राजकुमारी प्रजापति का आगनबाड़ी केंद्र अपने अच्छे कार्यों के लिए जाना जाता है,ब्लॉक के सीडीपीओ जब भी केंद्र पर गए है केंद्र को सुजाज्जित संचालित पाया है,पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी महोदय भी मेंंजवां केंद्र का निरीक्षण किये है और कार्यकत्री को शाबाशी दे चुके हैं,टीकाकरण,गोदभराई,अन्नप्राशन,जकरुकता कार्यक्रम सभी मे मिजवां का केंद्र अपने कार्यों पर खरा उतरता है,बी एल ओ का अच्छा कार्य करने के लिए पूर्व एसडीएम राजकुमारी प्रजापति को तहसील में सम्मानित कर चुके हैं,वर्तमान सीडीपीओ रामावतार राम के निरीक्षण में भी राजकुमारी प्रजापति के कार्यों को संतुष्ट पाया गया।पूर्व जिलाधिकारी चंद्रभूषण भी मिजवां के आगनबाड़ी मेले को देख चुके हैं शबाना आज़मी के चिकनकारी कार्यों की पत्रिका में भी राजकुमारी प्रजापति के कार्यों को फ़ोटो के साथ दर्शाया गया है,,फूलपुर से सावित्री ,इंदु दूबे(सुपर वाइजर ICDS )और अध्यापक जितेंद्र मिश्रा के साथ मिजवां की आगनबाड़ी कार्यकत्री राज कुमारी प्रजापति को बी एल टी ब्लॉक लेबल ट्रेनर बनाया गया और 11 से 14 जनवरी 2021 तक डायट पर चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।अब चारो प्रशिक्षक फूलपुर ब्लॉक की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को चार चार दिवसीय का प्रशिक्षण बीआरसी कार्यलय फूलपुर में दे रहे हैं।यह प्रशिक्षण 1 फरवरी 2021 से शुरू हुआ है और 28 फरवरी तक चलेगा एक बैच में कुल 40 कार्यकत्री को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण प्री प्राइमरी एडुकेशना पर आधारित है अर्थात अब से आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्राइमरी के लिए बच्चों को खेल खेल के माध्यम से तैयार करना होगा और उन्हें नर्सरी की तरह ज्ञान प्रदान करना होगा।
मिजवां की राजकुमारी प्रजापति का कहना है कि जिन बहनो के साथ ओ काम करती थीं आज उन्ही बहनों को प्रशिक्षण दे रही हैं ये उनके लिए और उनके परिवार के लिए बहुत गर्व की बात है ओ सभी कार्यक्रतियों और सभी सहयोगी अधिकरियों को धन्यवाद देती हैं।
Leave a comment