प्रेरणा ज्ञानोत्सव शिक्षा चौपाल एवं टी एल एम मेले का किया गया आयोजन
अतरौलिया ।प्रेरणा ज्ञानोत्सव शिक्षा चौपाल एवं टी एल एम मेले का किया गया आयोजन।बता दें कि कमपोजिट विद्यालय कबीरूद्दीन पुर , कोयलसा आजमगढ़ में टी एल एम मेला व चौपाल का आयोजन आज मंगलवार को किया गया ।इस मेले के मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य अमरनाथ राय रहे तथा विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह ,रामबदन ,सतई रहे ।मेले का मुख्य आकर्षण पूरे ब्लॉक से आए शिक्षकों का बनाया हुआ टी एल एम रहा।इसके अतिरिक्त अन्य ब्लॉक से आए हुए ए आर पी विनोद पांडेय, माधव सिंह, मनीष त्रिपाठी एवं अतरौलिया के ए आर पी भी मौजूद रहे । विद्यालय के अध्यापक अजय कुमार सिंह एवं समस्त स्टाफ ने पूरे मनोयोग से विद्यालय को सजाया संवारा था। मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य अमरनाथ राय ने बताया कि मिशन प्रेरणा पूरे प्रदेश में चल रहा है उसी के तहत बच्चों को प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त करना है। जिसमें स्कूल का वातावरण, उन्हें आने-जाने में सुविधा ,जॉय फुल लर्निंग बाय डूइंग वाली स्थिति के लिए तथा इससे बच्चों को सीखने में भी आसानी होती है ।कोई चीज करके सीखने में आसानी होती है इसीलिए t.l.m. का निर्माण शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है ।इससे उत्साहित सभी ब्लॉक के शिक्षक इसे बड़े ही मनोयोग और उत्साहित होकर करता आ रहा है ।कई जगह जूनियर के बच्चों ने भी इसमें सहयोग दिया है। इस शिक्षा के लक्ष्य को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में आसानी होगी इसमें जूनियर और प्राथमिक के सारे शिक्षकों द्वारा प्रदर्शनी लगाया गया है ।t.l.m. यानी टीचिंग लर्निंग मैटेरियल विज्ञान ,गणित, भाषा जो सीखने में बच्चों को आसानी हो, इस प्रदर्शनी में लगाया गया ।इस मौके पर मनीष मोहन, वीरेंद्र शुक्ला ,प्रवीण मिश्रा ,विनोद मौर्य, सुरेंद्र यादव ,अभिनव सिंह ,सुधीर पांडे ,शशि ,अशोक वर्मा ,सत्यवान सिंह, रजनी पांडे ,बृजेश ,शशि कला ,पवन सिंह ,डॉ राकेश सिंह ,देवेंद्र सिंह, सर्वेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment