दुर्गेश द्विवेदी ने डीआईजी से किया मुलाकात दिया सप्रेम भेट : आज़मगढ़
बिलरियागंज/आजमगढ़ : अपराधियों में खाकी का खौफ कायम करने से लेकर आम आदमी के दुख दर्द समझने और त्वरित इंसाफ देने में आजमगढ़ रेंज के डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे एक कामयाब अधिकारी की भूमिका में नजर आए।
साथ ही साथ कोरोना जैसी महामारी के वक्त इंसान के साथ साथ पशु पक्षियों के ऊपर भी डीआईजी ने पैनी नजर बनाए रखी।
सड़क पर घूमने वाले जानवरों से लेकर मंदिर में रहने वाले बंदरों तक सुभाष चंद दुबे खाने-पीने की सामग्री पहुंचाते रहे।
आज आर्यावर्त महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दुर्गेश द्विवेदी ने अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक द्वारा भेजा गया कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र आजमगढ़ रेंज के डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे को देकर सप्रेम व्यक्त किया गया।
प्रशस्ति पत्र में कुछ तस्वीरें खाकी की भूमिका को बखूबी बयां कर रही थी ।
इस मौके पर आर्यावर्त महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक और जिले के प्रमुख साहित्यकार संजय पांडे और डॉक्टर ओपी मिश्रा उपाध्यक्ष प्रवीण शुक्ला और आर्यावर्त महासभा संस्थापक के प्रतिनिधि रवि तिवारी मोनू दुबे उपस्थित रहे।
( अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया पवन प्रकाश पाठक द्वारा भेजा गया था प्रशस्ति पत्र)
Leave a comment