जमीन अधिग्रहण को लेकर गदनपुर के किसानों में भारी आक्रोश
अतरौलिया ।जमीन अधिग्रहण को लेकर गदनपुर के किसानों में भारी आक्रोश। बता दें कि कार्यदाई संस्था यूपीडा द्वारा की जा रही जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही तथा पुलिस द्वारा लाठीचार्ज को लेकर स्थानीय गदनपुर के किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है वही किसानों का आरोप है कि अभी हम लोगों ने अपनी जमीन की रजिस्ट्री भी नहीं की है और प्रशासन द्वारा कोई नोटिस भी हमें नहीं दी गई है इस तरह हमारी खड़ी फसल सरसों गेहूं को जेसीबी द्वारा रौंदा जा रहा है हम अपनी समस्या को लेकर प्रशासन से बात करने की कोशिश किए तो हमें बर्बरता पूर्ण पीटा गया जिसमें गांव के लगभग दर्जन लोग से भी ज्यादा लोग घायल हैं। जिसे लेकर स्थानीय किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है ।गोरथानी गांव निवासी 75 वर्षीय घायल किसान शिव प्रसाद सिंह ने बताया कि हम लोग शासन, से यह बात करने जा रहे थे कि हम लोगों की जमीन अभी रजिस्ट्री नहीं हुई हमें कुछ समय दे दिया जाए तथा पैसा हमारे खाते में दे दिया जाए तभी भूमि का अर्जन किया जाए लेकिन हम लोग अपनी बात नहीं कर पाए और प्रशासन द्वारा हमें बुरी तरह पीटा गया जिससे काफी चोटें आई। वही किसान राजकुमार यादव ने बताया कि हम लोग सिर्फ अपनी बात करने गए थे लेकिन पुलिस के लोग आते ही लाठीचार्ज कर दीये और सर फट गया। वही किसान अमर नाथ पांडेय ने बताया कि प्रशासन तानाशाह रवैया अपना रही है हम किसानों का अभी तक मुआवजा नहीं मिला और ना ही कोई बात हुई। प्रशासन द्वारा जबरदस्ती हम लोगों की खड़ी फसलों को जोता जा रहा है हम लोगों की बात कोई अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं है। सरकार हमारा मुआवजा हमें देकर हमारी जमीन कब्जा करें ।किसान रामप्यारे यादव ने बताया कि किसानों के साथ जो हुआ वह बहुत ही निंदनीय है। शासन प्रशासन द्वारा किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है दर्जन भर से ज्यादा किसानों को चोट लगी है ।पुलिस ने बिना वजह लाठीचार्ज किया ।हम इसके खिलाफ समय लेकर मुख्यमंत्री जी के यहां जाएंगे और यह जानना चाहेंगे कि किसानों का मुआवजा मिलेगा या नहीं। किसानों के साथ इंसाफ हो। इस मौके पर समस्त किसान मौजूद रहे।
Leave a comment