अतरौलिया, प्रशासन के इशारे पर सड़क निर्माण करने वाली यूपीडा कंपनी ने किसानों की खड़ी फसलों को किया नष्ट
अतरौलिया, प्रशासन के इशारे पर सड़क निर्माण करने वाली यूपीडा कंपनी ने किसानों की खड़ी फसलों को किया नष्ट। क्षेत्र में बन रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए क्षेत्र के अकबेलपुर मु. गोरहरपुर, हैदरपुर खास, गनपतपुर ,गदनपुर, गोरथानी आदि गांव के किसानों ने जो अपनी जमीन की रजिस्ट्री नहीं किए थे एवं बाद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू की गई इस पर प्रशासन द्वारा किसानों को कुछ समय भी दिया गया था कि मुआवजा मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। क्षेत्र के तमाम किसान जिनको अधिग्रहण की कार्रवाई के बाद भी अब तक अधिग्रहित हो रही जमीन का मुआवजा प्राप्त नहीं हो सका फिर भी आज सुबह प्रशासन ने बर्बरता दिखाते हुए सड़क निर्माण करने वाली कंपनी से किसानों की फसल को रौदने की कार्रवाई शुरू करा दी। अपनी खड़ी फसल को बर्बाद होते देख कुछ किसान मौके पर पहुंचकर प्रशासन से इस बात का विरोध जताने लगे तो वहां पर मौजूद प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के इशारे पर मौजूद पुलिस और पीएसी के जवानों ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया। इससे क्षेत्र के स्थानीय लोगों में शासन और प्रशासन के प्रति काफी गुस्सा दिखाई पड़ रहा था। किसानों का कहना था कि खेत में खड़ी सरसों एवं गेहूं की फसल लगभग एक महीने में तैयार हो जाती उसके बाद प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण कर लिया जाता तब तक हम लोगों को जमीन का मुआवजा भी मिल जाता ।जबकि प्रशासन तानाशाही रवैया अख्तियार किया हुआ है और किसानों की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। इस कार्यवाही के संदर्भ में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह ने कुछ भी बताने से इनकार किया।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पी गुरु प्रसाद गुप्ता, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ, उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर अरविंद कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला, तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह सहित कई थानों की पुलिस एवं पीएसी बल के जवान भी मौजूद रहे।
Leave a comment