Latest News / ताज़ातरीन खबरें
रिहायशी छप्पर में लगी आग नगदी समेत गृहस्थी का सामान जला : खुटहन
Feb 20, 2021
3 years ago
11.3K
खुटहन जौनपुर 19 फरवरी :खुटहन अंतर्गत ईश्वरपुर सलहदीपुर गांव में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में योगेंद्र बिंद के दो रिहायशी छप्पर व उसमें रखा हजारों के गृहस्थी का सामान तथा नकदी जल गया। आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक घर में रखा सामान व 15000 नगदी सहित जलकर राख हो चुका था पीड़ित पूरे परिवार के साथ इसी में जीवन यापन करता था। दोनों रिहायशी छप्पर जल जाने की वजह से अब वह खुले आसमान में रहने को विवश हो गए है।
आरोप है कि योगेंद्र बिंद पात्र होने के बाद भी उसे प्रधानमन्त्री आवास नहीं दिया गया। अन्यथा वह मडहा मे रहने को विवश ना होते |अगलगी में पचास हजार से अधिक की क्षति का अनुमान है।
Leave a comment