Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर बैठक : लालगंज

लालगंज आजमगढ़ तरवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रासे पुर शिव मंदिर के भवन में जन विकास मंच के नेतृत्व कर्ता का ग्राम पंचायत विकास योजना (जी0पी0डी0पी0) को लेकर अभिमुखीकरण बैठक किया गया जिसमें जिसमें जिला कार्यकर्ता पंकज कुमार श्रीवास्तव के द्वारा लोगों को बताया गया कि जीपीडीपी का मतलब सबकी योजना सबका विकास करना होता है उनके द्वारा बताया गया कि पहले सरकार योजना बनाती थी, उसे पंचायत में पूर्ण किया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब योजना पंचायत की आम सभा व ग्राम में पारित होगा और उसे सरकार के पास भेजा जाएगा और इस योजना को सरकार संबंधित विभाग को भेज देगी अब विभाग उसका निर्माण करा येगा जिस किसी व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास सोलर लाइट पंचायत सरकार भवन प्राथमिक विद्यालय सड़क तालाब पंचायत संबंधित सभी योजनाएं जिससे अधिक से अधिक लोगों का विकास हो वह व्यक्ति आम सभा व ग्राम सभा में कितनी मांग रख सकता है उस व्यक्ति की मांग योजना में शामिल कर ली जाएंगी उसे सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा और सरकार इस योजना को संबंधित विभाग को भेज कर वह काम तो करा कर जीपीडीपी के द्वारा यह तय होता है कि पंचायत को किस चीज की आवश्यकता है वहां के लोग तय करें इसके बाद जीपीडीपी में बताया गया कि जब हम कार्य योजना बनाएंगे जीपी डीपी में तो उस योजना में बाल श्रम बच्चों का एक मुद्दा उठा करके उसको सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेजेंगे ताकि गांव में होने वाले बाल श्रम को रोकने के लिए एक मत हो और उस मधु से उस परिवार का सहयोग किया जा सके इस कार्यक्रम में हरकेश विश्वकर्मा इरफान खान अब्दुल खान राजकुमार संध्या सिंह वेद प्रकाश तिवारी फूल कुमारी उर्मिला देवी प्रमिला देवी अशोक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh