Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अब चारबाग रेलवे स्टेशन नहीं जाएगी कैफियात, बादशाह नगर व ऐशबाग रूकेगी बड़ी ख़बर


गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक एवं यात्री जनता की सुविधा हेतु दिल्ली से 16 अगस्त,2022 से चलने वाली 12226 आजमगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस तथा आजमगढ़ से 17 अगस्त,2022 से चलने वाली 12225 दिल्ली-आजमगढ कैफियात एक्सप्रेस का संचलन मानकनगर-लखनऊ जं0-ऐशबाग के स्थान पर मानकनगर-ऐशबाग होकर किया जायेगा तथा इस गाड़ी का लखनऊ जं0 के स्थान पर ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा। 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस 16 अगस्त,2022 से दिल्ली से अपने निर्धारित समय पर प्रस्थान कर दूसरे दिन मानकनगर होते हुये ऐशबाग से 03.55 बजे तथा बादशाहनगर से 04.23 बजे छूटकर पूर्व निर्धारितआ स्टेशनों पर रूकते हुये आजमगढ़ नियत समय पर पहुंचेगी । इसी प्रकार वापसी यात्रा में 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस 17 अगस्त,2022 से आजमगढ़ से नियत समय पर प्रस्थान कर बादशाहनगर से 22.26 बजे, ऐशबाग से 23.15 बजे छूटकर मानकनगर होते हुये दिल्ली अपने नियत समय पर पहुंचेगी।सूत्र


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh