Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बिलरियागंज मे प्रशासन और व्यापारियों की हुई लंबी बैठक ,समय सीमा के तहत खोले दुकाने वरना होगी बड़ी कार्यवाही

आजमगढ़ के बिलरियागंज थाने में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह व नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा के नेतृत्व में व्यापारियों की एक बैठक हुई जिसमें लोगों ने अपनी अपनी समस्या से अवगत कराया लेकिन एस ओ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने व्यापारियों को अवगत कराते हुए अपील किया कि आप अपनी दुकान समय से खोले और समय से बंद कर दें ताकि हमारे ऊपर के अधिकारियों को हमें आप लोगों के बारे में जबाब ना देना पड़े अन्यथा उसको हम अपनी तरह से लाकडाऊन का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया जायेगा वह भी कोई भी सिपाही जायेगा सिर्फ एक फोटो पर ही काम हो जायेगा और कोरोना काल में जिसके दुकान पर कार्रवाई होगी तो फिर याद करेगा अतः अपने समय पर ध्यान दें साथ में अपने दुकान पर गोला जरुर बनाये और साथ में कोई भी दुकानदार बिना माक्स के दुकान पर ना बैठे और पांच से अधिक ग्राहक ना हो और अपने अपने परिवार के साथ सभी को वैक्सीन जरुर लगवाये साथ में जब कोई अधिकारी आ रहा है तो वैक्सीन लगवाने के कागज रखें और कोई आता है तुरंत दिखाये नियम कानून का पालन करे और दुकान पर किसी को किसी भी तरह से दुकान पर ना बैठाये विशेष कर फास्ट फूड वाले। एस ओ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने लोगों की चार समस्याओं के समाधान हेतु लोगों में चर्चा किया जिसमें उन्होंने बताया सबसे बड़ी समस्या जाम से निजात पाना और लोगों को निजात दिलाने के लिए दुकानदार दुकान के अंदर ही समान बेचे बाहर होने पर होगी कार्रवाई दुसरी समस्या सब्जी मंडी को स्थानांतरित करने पर विचार विमर्श किया गया और दुकानदार या तो सब्जी अपने दुकान में बेचें बाहर किसी दुकानदार का कोई सामान नहीं होगा और बगल में सब्जी लगाने की व्यवस्था है वहा पर भी बेच सकता है कोई समस्या आती है तो तुरंत हमें अवगत कराये , तीसरी समस्या बाहर से आने जाने वाले ट्रक को समय से बाजार में प्रवेश करने पर विचार करें ताकि जाम से लोगों को निजात मिले , चौथी समस्या टेम्पो चालक नया चौक पर जगह जगह बेतरतीब गाड़ी लगा कर सवारी भरते हैं अब उन्हें महराजगंज पेट्रोल पंप के आगे से सवारी बैठायेगे, वहीं बिलरियागंज नया चौक से रौनापार मार्ग पर बघैला से सवारी बैठायेगे वहीं जीयनपुर मार्ग पर बैंक के आगे से सवारी बैठायेगे वहीं बिलरियागंज आजमगढ़ मार्ग पर कासिमगंज के पास से सवारी बैठाने पर विचार विमर्श करें वहीं कोरोना काल में वैक्सीन के लिए आधार कार्ड ना हो तो वोटर आईडी से भी वैक्सीन लगवाये पैंतालीस से उपर के लोग बिना आनलाइन के टीका लगवाएं पैंतालीस से निचे आनलाईन आवेदन करके वैक्सीन लगवा सकते हैं मंयक मिश्रा ने बताया कि आप लोग के सतर्कता से छः सौ से नीचे ग्राफ है उसे बचाने के लिए हम सब को ध्यान देना होगा अगर छः सौ से एक भी नंबर आगे हुआ तो स्वत: लाकडाऊन लागु होगा बैठक में उपस्थित विरेन्द्र विश्वकर्मा,दुर्गा गुप्ता,अरबिन्द गुप्ता, अमित गुप्ता, आरिफ,आफाक मंजर,साधु सोनकर, प्रदीप कुमार, ओमप्रकाश एस आई प्रथम आदि तमाम लोग उपस्थित रहे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh